Career | Login
Call:- 9670909050
Email Id:- info@eitindia.org

Education Is The Key Of Success

MANAGER MESSAGE

आज के वैज्ञानिक युग में तकनीकि शिक्षा का बहुत महत्व है। आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में तकनीकि क्रियाकलाप का प्रयोग हो रहा है, इसके बिना समाज एवं मानव का विकास सम्भव नही है। इसी क्रम में मै अपने क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिये तकनीकि शिक्षा (कम्प्यूटर शिक्षा ) संस्थान खोलने का संकल्प किया ।

मै अपने पूज्य माता-पिता ,गुरूओं एवं बुजुर्गो के आशीर्वाद से एवं माता-पिता की स्मृति के लिये इस संस्थान की स्थापना की है। इस संस्थान के माध्यम से अपने क्षेत्र को ही नही सम्पूर्ण प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकि शिक्षा (कम्प्यूटर शिक्षा ) प्रदान करने का लक्ष्य है। इस संस्था के माध्यम से तकनीकि शिक्षा के साथ-2 दूरस्थ शिक्षा अन्य रोजगार परक एवं कौशल विकास शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है। जिससे सभी छात्र/छात्राएं एवं युवा वर्ग के लोग अपने जीवन का सर्वांगीण विकास कर सकें। और आज के प्रतिस्पर्धा युग में सफलता हासिल कर अपने जीवन की अच्छी शुरूआत करेें। और आगे बढे़। यही मेरी शुभकामनाएं है।

प्रबन्धक  

जयकरन मौर्य  

 

 

News & Events